बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में चेक पोस्ट पर एसएसबी जवान व उपद्रवियों के साथ हुए झड़प के बाद से क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, एसएसबी जवान, अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. घटना को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस है. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में निकटवर्ती थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर गांव में कैंप कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी बारीकी से हर बिंदुओं पर जांच की. जिस जगह पर एक भारतीय नागरिक को गोली लगी थीं, उस जगह को घेरकर कई अधिकारी पड़ताल में जुट गये. घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. एसएसबी जवान की ओर से आत्मरक्षा में की गयी हवाई फायरिंग से उपद्रव मचा रहे एक नागरिक को गोली लग गयी. जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. झड़प होते ही पूरा बाजार बंद हो गया. दुकानदार घर से निकले नहीं. इधर एसएसबी के जवानों ने बाजार में प्रवेश पर स्थानीय लोगों को रोक लगा दी. दूर दराज से आने वाले मीडियाकर्मियों को घटनास्थल पर प्रवेश के लिए रोक लगा दी. बाजार में पूरी तरह सन्नाटा रहा. वहीं, एसएसबी जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की. चेक पोस्ट पर एसएसबी जवान की संख्या में बढ़ोतरी कर दी. जयनगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें