झंझारपुर. जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि यह ऐतिहासिक अवसर पूरे मिथिला और उत्तर बिहार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है. बिहार के प्रमुख जल संसाधन परियोजनाओं में शामिल पश्चिम कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण, आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 8678.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस महत्त्वाकांक्षी योजना की मंजूरी में जो सबसे निर्णायक और केंद्रीय भूमिका रही है, वह राज्यसभा सांसद, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिथिला के सच्चे सपूत संजय कुमार झा के निरंतर, अथक और परिणाममुखी प्रयासों की रही है. उन्होंने कहा कि संजय कुमार झा ने इस परियोजना की आवश्यकता, संभावनाओं और दूरगामी प्रभावों को बारंबार संसद में और नीति-निर्माण के विभिन्न स्तरों पर उठाया. बताया कि यह योजना दरभंगा और मधुबनी जिलों के 36 प्रखंडों में 24 लाख लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगी. परियोजना के तहत 741 किलोमीटर लंबी नहरों का निर्माण और पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिससे करीब 2.91 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव होगी. इसके अतिरिक्त, 338 किलोमीटर सड़क, 260 पुल, 990 नई संरचनाओं और 763 पुरानी संरचनाओं के पुनर्निर्माण का भी प्रस्ताव है. यह सब मिलकर मिथिला को पंजाब-हरियाणा जैसी कृषि-समृद्ध भूमि के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें