Madhubani : जयनगर में आज दिनभर नहीं रहेगी बिजली

शहर में बुधवार 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:47 PM
an image

जयनगर . शहर में बुधवार 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली कटौती आवश्यक तकनीकी कार्य के लिए की जा रही है. इस दौरान 5 एमभीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 10 एमभीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. यह कार्य जयनगर टाउन फीडर के अंतर्गत किया जाएगा. जिसका उद्देश्य विद्युत आपूर्ति की क्षमता और गुणवत्ता में सुधार लाना है. इस कारण जयनगर का संपूर्ण शहरी क्षेत्र, बांध क्षेत्र, ईनरवा एवं हनुमान नगर फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस अवधि के दौरान आवश्यक तैयारी रखें. सहयोग करें. बिजली विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा. ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version