Madhubani : गीला व सूखा कचरा अलग कर देने वाले होंगे सम्मानित

नगर निगम ने कचरा प्रसंस्करण के लिए नयी पहल शुरू करेगी.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:46 PM
an image

Madhubani : मधुबनी. नगर निगम ने कचरा प्रसंस्करण के लिए नयी पहल शुरू करेगी. इसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए परिवारों की पहचान की जाएगी. गीला और सूखा कचरा अलग कर देने वाले घर को निगम आदर्श परिवार घोषित कर सम्मानित करेगी. उन्हें प्रतिमाह जैविक खाद मुफ्त में दी जाएगी. उनके घर पर निगम की ओर से घर पर आदर्श घर का स्टिकर लगाया जायेगा. बताया जा रहा है कि इन घरों के आसपास आधारभूत संरचना और पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी. इस घर को आदर्श की घोषणा से अन्य घरों को भी दोनों कचरा अलग अलग जमा कर डोर टू डोर संग्रहण के दौरान सफाई कर्मियों को देने के लिए प्रेरित किया जायेगा. पूरे क्षेत्र के सभी घरों को आदर्श घर का दर्जा हासिल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. ऐसे होगा अभियान की शुरुआत नगर निगम ने कचरा प्रसंस्करण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की योजना बनायी है. इसके लिए पर्चा व पंपलेट की छपाई करायी जा रही है. जिस पर यह सारी बातें अंकित रहेगी. डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई मित्र व स्वच्छता साथी प्रत्येक घर में यह पर्चा व पंपलेट बांटेंगे. लोगों से निगम की ओर से यह आग्रह किया जाएगा कि वे अपने घरों में सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रखें व डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग दें. सफाई मित्र व स्वच्छता साथी इस बात की जानकारी नगर निगम कार्यालय को देंगे. मोहल्ले को आदर्श बनाने का अभियान खास एरिया में सभी घर आदर्श घोषित होने पर मोहल्ले को आदर्श का दर्जा प्रदान किया जायेगा. आदर्श का दर्जा प्राप्त मोहल्ले को प्राथमिकता में रखकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. यहां की सड़क और नाला निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. इस मोहल्ले में जलजमाव की निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण किया जायेगा. जैविक खाद के प्रयोग का प्रोत्साहन घोषित हुए आदर्श घर और मोहल्ले में निर्धारित मात्रा में मुफ्त जैविक खाद दिया जायेगा. इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम किया जायेगा. यहां पर पौधरोपण किया जायेगा. इसके लिए सभी को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसमें निगम को श्रम शक्ति भी कम लगेगी. जैविक खाद बनाने में तेजी आएगी. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इससे शहर में कचरा प्रसंस्करण को नया आयाम मिलेगा. जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया सरल होगी. जिससे शहर के लोग लाभान्वित होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version