लखनौर. थाना क्षेत्र के तमुरिया में बीते शनिवार की रात हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना स्थल से एक खोखा, दो कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार घटना की जांच के लिए जब टीम लाल बाबू मुखिया के घर के पास पहुंची. तभी एक बाइक से तीन युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन सभी लोग बाइक छोड़कर फरार हो गए. बाइक की तलाशी लेने पर सीट कवर में दो जिंदा कारतूस और मौके से एक खोखा बरामद किया. फायरिंग के पीछे भय और दहशत फैलाने की मंशा बताई जा रही है. इसमें सात से आठ अपराधियों के शामिल होने की आशंका है. जिनमें से तीन की पहचान कर ली गई है. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि तमुरिया के लाल बाबू मुखिया, रौशन मुखिया और उदयान मुखिया को आरोपित किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें