Madhubani News : चिकित्सक पुत्र अपहरण मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

डीएवी स्कूल के सामने से चिकित्सक डॉ सत्यदेव के पुत्र कार्तिक कुमार असफल अपहण मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By GAJENDRA KUMAR | July 2, 2025 9:45 PM
feature

झंझारपुर. डीएवी स्कूल के सामने से चिकित्सक डॉ सत्यदेव के पुत्र कार्तिक कुमार असफल अपहण मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए सभी अपराधी झंझारपुर अनुमंडल का रहने वाला है. जिसमें दो लखनौर एवं एक भेजा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. लेकिन एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया है कि पुलिस इस मामले के उद्भेदन के करीब पहुंच गई है. एक से दो दिन के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अपहरण का प्रयास किसलिए किया गया, एसडीपीओ यह भी बताने के परहेज किया. उनका कहना है कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. साथ ही डीएवी स्कूल के समीप पहरा भी बढ़ा दी गई है. मालूम हो कि झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने मुख्य सड़क से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सत्यदेव के पुत्र का असफल अपहरण करने की वारदात करने की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि चालक की तत्परता से अपहण का प्रयास विफल हो गया. सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान गांव निवासी राजू कामत ने थाना में दिए आवेदन चार अपराधियों के द्वारा घटित किए जाने की बात चिकित्सक के द्वारा बताया गया था. सभी अपराधी नकाबपोश था. घात लगाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. अपहरण में असफल होने के बाद अपराधी मोहना की ओर बोलेरो से भागने में सफल हो गया. बच्चा कार्तिक कुमार पांचवीं का छात्र है. पुलिस लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version