हरलाखी. थाना क्षेत्र के बरही निवासी धर्मेंद्र राउत ने बाइक चोरी के आरोप में तीन युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, 28 जून को आंगन में मिट्टी भराई कार्य होने के कारण रात करीब दस बजे पड़ोसी जीते राउत के आंगन में बाइक खड़ी कर अपने घर आकर सो गयै. सुबह जब बाइक निकालने गयै तो बाइक चोरी हो गयी थी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि दियाद दिगंबर राउत, अशोक राउत व अवधेश राउत जिससे पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है. तीनों ने साजिश के तहत बाइक चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि तीनों युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें