जयनगर. डीबी कॉलेज परिसर में मंगलवार को एनएसयूआइ ””””हम बदलेंगे”””” कैंपेन के पोस्टर का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआइ मधुबनी के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार झा ने संगठन को सशक्त करने व छात्र हितों की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभियान की आगामी रूपरेखा तैयार की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सवाल किया है कि जब डिग्री कोर्स तीन साल का है तो छात्रों को तीन साल में डिग्री क्यों नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत वंचित समुदाय के छात्रों को शिक्षा में बाधा झेलनी पड़ रही हैं. कहा कि मधुबनी जिले के हर प्रखंड से युवाओं की टोली तैयार की जाएगी. जो छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. कार्यक्रम में शेख इम्तियाज अहमद, मोनाजिर शेख, मोहम्मद फैजान, अजीत शाह, राहुल यादव, प्रवीण कुमार, सोनम कुमारी, मोहम्मद मोहसिन, विशाल कुमार सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें