Madhubani : मधुबनी . जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर रांटी में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार की सुबह ओपनिंग एड्रेस के साथ ही कैडेटों का प्रशिक्षण शुरू हुई. ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने कैंप में होने वाले कई प्रकार के प्रशिक्षण एवं केंद्रीय कैंपों में जाने वाले कैडेटों के चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. उन्होंने कैडेटों का उत्साहवर्द्धन भी किया. कैंप कमांडेंट के साथ मंच पर सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले भी उपस्थित थे. ओपनिंग एड्रेस के दौरान मंच पर पायलट के रूप में 1/34 कंपनी की काजल कुमारी और 5/34 कंपनी की जया कुमारी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त और सचेत दिखी. प्रशिक्षण के दौरान कैंप सीनियर के रूप में 4/34 के सीनियर कैडेट शिवम कुमार का चयन किया गया. इसी प्रकार 2/34 कंपनी के सीनियर के रूप में प्रभाष कुमार यादव, सलोनी कुमारी तथा 4/34 कंपनी सीनियर के रूप में प्रिंस कुमार के साथ ओपनिंग एड्रेस के दौरान सभी कैडेट उपस्थित थे. इस कैंप में डिप्टी कमांडेंट के रूप में सेकंड अफसर मो.शमशीर, एडजुटेंट के रूप में सेकंड अफसर डॉ. एसएनके शर्मा एवं क्वार्टर मास्टर के तौर पर सीटीओ राजकुमार काम कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें