Madhubani News : नये 25 एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

By GAJENDRA KUMAR | June 17, 2025 10:23 PM
an image

खजौली. सीएचसी के सभागार में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में नये 25 एएनएम को सीसीएच रानी कुमारी, एएनएम रिंकी कुमारी, माला कुमारी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सीसीएच रानी कुमारी ने कहा कि शून्य से 5 साल के बच्चे का टीकाकरण करने एवं यूबीन पोर्टल पर अपलोड करने, सामान्य ओपीडी, एनसीडी, ई टेली मेडिसिन सहित अन्य कार्य को बारीकी से समझाया. कहा कि केंद्र पर आए बच्चों को टीकाकरण के बाद मुफ्त में दवा मुहैया कराकर यूवीन पोर्टल पर लोड करें. एएनएम रिंकी कुमारी ने पोषक क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर पोषक क्षेत्र में सर्वे कर बच्चे कों चिन्हित करने का दिशा निर्देश दिया. मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभु कुमार, पल्लवी कुमारी, बीएमइ राजन कुमार रजत, बबलू कुमार, अमित कुमार, एएनएम कुमारी चंद्रा, सुरवाला कुमारी, पूनम कुमारी, अलका कुमारी, संध्या कुमारी, रीना कुमारी, अवंतिका भारती, सुष्मिता कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version