Madhubani News : ईमानदारी से निभाएं डॉक्टर का फर्ज, दुश्मन का भी हितैषी की तरह करें इलाज : राज्यपाल

प्रखंड क्षेत्र के औसी बाजार स्थित मैक्स केयर हेल्थ सेंटर के परिसर में शनिवार को राज्यपाल आसिफ मोहम्मद खान ने हेल्थ सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखी.

By GAJENDRA KUMAR | June 21, 2025 10:02 PM
an image

बिस्फी (मधुबनी). प्रखंड क्षेत्र के औसी बाजार स्थित मैक्स केयर हेल्थ सेंटर के परिसर में शनिवार को राज्यपाल आसिफ मोहम्मद खान ने हेल्थ सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखी. मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन राज्यपाल आसिफ मोहम्मद खान, राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद, मिथिला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संजय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन दरभंगा अरुण कुमार, मोहम्मद फहीम ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता मैक्स केयर हेल्थ सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कासिम अहमद फैजी व संचालन प्रोफेसर अनुराधा ने किया. राज्यपाल आसिफ मोहम्मद खान अपने मित्र प्रोफेसर शमीम के निधन के चार साल बाद उनके दो पुत्रों द्वारा मैक्स केयर हेल्थ सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखने को लेकर पहुंचे थे. प्रोफेसर शमीम एवं राज्यपाल ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ाई की थी. दोनों की मित्र थे. उसी याद को ताजा करने को लेकर आसिफ मोहम्मद खान एक निजी कार्यक्रम में औंसी जीरोमाइल पहुंचे थे. मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. भारी संख्या में महामहिम की बात सुनने को लेकर लोग पहुंचे थे. राज्यपाल ने कहा कि मेरे लिए आज सौभाग्य की बात है कि विद्यापति की धरती मिथिलांचल में आने का मौका मिला है. आज मेरे मित्र प्रोफेसर शमीम होते, तो वे बहुत खुश होते. उनके दोनों बेटों ने उनकी कल्पना को साकार किया है. उनकी सोच थी कि बच्चे पढ़ाई लिखाई कर गांव में ही गरीब गुरबों की सेवा करें. उनके पुत्र हेल्थ सेंटर खोलकर गरीब की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ डॉक्टर का फर्ज निभाने और इलाज करने की सलाह दी. कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इंसान के लिए महत्व है. धन से ही धर्म होता है, और धर्म के माध्यम से ही चिकित्सकों को आगे बढ़ना चाहिए. बीमार लोगों का इलाज करना परमात्मा के प्रति प्रत्यक्ष अभिभूत है. अपनी सेहत को बनाए रखते हुए अच्छे से अच्छे कार्य करने की सलाह दी. कहा कि बड़े से बड़े दुश्मन को भी अपने हितैषी की तरह इलाज करना चाहिए. वहीं प्राथमिक शिक्षक हो या उच्च शिक्षा गुरु का आदर सम्मान करने वाला ही छात्र आगे बढ़ता है. अपने बात के दौरान स्वामी विवेकानंद सहित कई महापुरुषों के कृतित्व, व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा की. विकसित भारत की कल्पना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि शिक्षा से जुड़े लोग पूरे ईमानदारी से कार्य करें. कार्यक्रम के अंत में वह अपने मित्र मोहम्मद शमीम की पत्नी से मिलने उनके घर गये. इस मौके पर प्रोफेसर शहजाद मंजर, इंजीनियर मोहम्मद अजहर, मो गुड्डू, सौंफ खान, मेराज शुभानी, डॉ असलम, डॉ फसी अहमद, मो कमरुद्दीन मोहम्मद शादाब, एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी, अध्यक्ष विकास कुमार, नीतू कुमारी, राज किशोर पंडित सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version