लखनौर / झंझारपुर. झंझारपुर थाना क्षेत्र के साठ गोधनपुर गांव में रविवार रात चोरों ने एक ही रात में नकदी सहित मोबाइल, साइकिल व अन्य सामान चुरा लिया. पीड़िता गणीता देवी ने बताया कि उनका रेडमी मोबाइल खिड़की से चुरा लिया. वहीं, पड़ोसी भरत कामत और सज्जन कामति के यहां से की-पैड मोबाइल व साइकिल चोरी हुई. साथ ही श्रवण ठाकुर के सैलून से 500 रुपये व कैची की चोरी हुई. गांव वालों ने दो संदिग्धों का पीछा कर पुरवारी टोल झंझारपुर के पास उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों की पहचान मो. आदिल अंसारी कछुआ, थाना लखनौर और कर्कीतन कुमार, पुरवारी टोल, झंझारपुर के रूप में हुई. दोनों के पास से चोरी की गई साइकिल, मोबाइल, नकदी और सामान बरामद हुआ. पुलिस को सौंपे जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें