मधवापुर . साहरघाट थाना पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान ऑटो पर लादकर ले जाई जा रही 150 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में साहरघाट खटखटी चौक के पास की गयी. तस्कर ऑटो पर शराब की खेप लेकर भारतीय बाजार की ओर खपाने जा रहा था. जहां गुप्त सूचना मिलने पर खटखटी चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी. तस्कर वाहन चेकिंग को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बरहा निवासी राकेश यादव व बेहटा निवासी मो. नौशाद बताया गया. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें