Madhubani News : नोटिस देने के बाद भी दो दर्जन संवेदकों नहीं कर रहे एग्रीमेंट, सुरक्षित राशि हो सकती है जब्त
नगर निगम क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
By GAJENDRA KUMAR | June 10, 2025 9:32 PM
मधुबनी.
नगर निगम क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इसमें किसी तरह की लापरवाही या मनमानी होती है तो प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. योजनाओं में गुणवत्ता को सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी निगम के तकनीकी अधिकारियों की है. इसमें समस्या आती है तो उसका समाधान होगा. नगर निगम में निगम अधिकारियों तकनीकी अधिकारियों व संवेदकों के साथ शहर में विकास कार्यों में तेजी लाने के विषय पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अरुण राय ने यह बात कही. शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस पर निगरानी रखी जाएगी. यदि किसी संवेदक ने निर्धारित कार्य पूरा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने तकनीकी प्रावधान की जानकारी सभी संवेदकों को दिया.
नगर आयुक्त ने दी चेतावनी
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने भी संवेदकों को नोटिस देकर एग्रीमेंट न करने पर सुरक्षित निधि जब्त करने की चेतावनी दी और कहा कि दो बार नोटिस दिया गया है. इसके बाद भी दो दर्जन संवेदकों के द्वारा एग्रीमेंट नहीं किया गया है. इस स्थिति में उनकी सुरक्षित राशि जब्त कर ली जायेगी. साथ ही अन्य बोली कर्ता को कार्य आवंटित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण है और यदि किसी भी संवेदक ने निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. निर्देश दिया कि अगर निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से संबंधित कोई कमी पाई जाती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए.
निर्माण की मॉनिटरिंग का निर्देश
टीएस होने में विलंब होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. यह बात सामने आयी कि 25 लाख तक की योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति नगर विकास प्रमंडल मधुबनी के कार्यपालक अभियंता के द्वारा दिया जाता है. वहीं इससे अधिक की योजनाओं की स्वीकृति अधीक्षण अभियंता के स्तर से दिया जाता है अभी सम्राट अशोक भवन, नल जल, बड़ी सड़क जैसी महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति अधीक्षण अभियंता के स्तर से पांच माह से अधिक समय से लंबित है. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वे इसके लिए शीघ्र पहल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .