ट्रैक्टर चक्का में हवा भरने के दौरान टायर फटा, मिस्त्री की मौत

ट्रैक्टर के चक्का का पंचर बनाकर हवा भरने के दौरान टायर फटने से हवा भर रहे मिस्त्री की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | May 26, 2025 10:39 PM
an image

फुलपरास (मधुबनी). नरहिया थाना क्षेत्र के मिलन पॉइंट के समीप एनएच-27 किनारे ट्रैक्टर के चक्का का पंचर बनाकर हवा भरने के दौरान टायर फटने से हवा भर रहे मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरहिया चतरापट्टी निवासी रोहन कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई है. एनएच-104 व एनएच-27 के मिले पॉइंट के पास स्थित रौहन टायर रिपेयरिंग सेंटर पर रविवार की शाम एक ट्रैक्टर का मेन पहिया खोलकर पंचर बनाकर हवा भरने के दौरान टायर जोरदार विस्फोट कर गया. टायर फटने से हवा भर रहा युवक दुर्घटना का शिकार होकर बेहोशी हालत में गिर गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग युवक को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों ने अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेकर घर चले गये. इधर, नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि हवा भरने के क्रम में घटना हुई है, लेकिन मृतक रोहन कुमार के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव लेकर घर चला गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version