जयनगर . थाना क्षेत्र के वाटरवेज चौक के समीप बाइक सवार को तेल टैंकर ने ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में बाईक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुबनी शहर के महिला कॉलेज रोड निवासी श्याम मोहन के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार घटना रात करीब आठ बजे मेन रोड स्थित वाटरवेज चौक के पास घटी, जब एक अनियंत्रित तेल टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया और थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभंगा की ओर लौट रहा टैंकर विपरीत दिशा से आ रही बाइक को एसबीआई शाखा के समीप टक्कर मारते हुए तेज गति से भाग निकला. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बाइक सवार को आनन-फानन में जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांचों प्रांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि टैंकर तेज गति से आ रहा था और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सका जिसके कारण यह घटना घटी है. तेल टैंकर सहित चालक की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें