Madhubani : त्वरित न्याय दिलाने को आवेदन को ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर करें अपलोड

ग्राम कचहरी को न्याय निष्पादन में मजबूती को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता बीपीआरओ शेखर कुमार ने की.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:37 PM
feature

Madhubani : बिस्फी . ग्राम कचहरी को न्याय निष्पादन में मजबूती को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता बीपीआरओ शेखर कुमार ने की. बीपीआरओ ने कहा कि ग्राम कचहरी को न्याय निष्पादन में सशक्त बनाने की दिशा में पहल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गांव का विवाद गांव में ही निपटाने के लिए ग्राम कचहरी की भूमिका अहम है. हर मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरी के सचिवों एवं न्याय मित्रों, वार्ड पंच की संयुक्त बैठक की जाएगी. ग्राम कचहरी में जो आवेदन आएगा उसे ऑनलाइन पोर्टल पर डालना अनिवार्य है. ग्राम कचहरी संचालन के दिन थाना एवं अनुमंडल न्यायालय में सूचना का तालिमा के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. ग्राम कचहरी से अनुपस्थित रहने पर ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र बक्शे नहीं जाएंगे. ग्रामीण को न्याय दिलाने और कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए ई-ग्राम कचहरी प्रणाली के लिए नियमित रूप से सभी मिलकर काम करेंगे. मौके पर कई सचिव एवं न्याय मित्र उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version