Madhubani News : लंपी से बचाव के लिए पशुओं को लगाया जा रहा टीका

प्रखंड क्षेत्र में मवेशियों को लंपी स्किन बीमारी से बचने के लिए 15 जुलाई से ही घर-घर जाकर टीका लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | July 24, 2025 10:08 PM
an image

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में मवेशियों को लंपी स्किन बीमारी से बचने के लिए 15 जुलाई से ही घर-घर जाकर टीका लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 12 हजार 800 से अधिक पशुओं को मुक्त टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायत में चिकित्सकों की निगरानी में सैकड़ों प्रशिक्षित टीकाकरण कर्मियों को लगाया गया है. पंचायत में जाकर पशुपालकों से संपर्क करेंगे. बताया कि लंपी स्किन डिजीज एक घटक और संक्रामक रोग है. यह खासकर गाय और गौ वंशीय पशुओं में फैलता है. इस बीमारी में त्वचा पर गांठे आती है. बुखार आता है और कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है. इसका एकमात्र उपाय समय पर टीका लगाना ही है. कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रखंड में एक भी गोवंश इस बीमारी से पीड़ित ना हो. इस अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है. इसमें सभी पशुपालक की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है. विभाग इसे आंदोलन के रूप में लेकर आगे बढ़ रही है. इसमें सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, पशु सेवक और स्वयंसेवी संगठनों की मदद भी ली जा रही है. पशुपालकों अपने पशुओं का टीकाकरण जरूर कराएं. नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क बनाए रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version