बिस्फी . निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 28 पंचायत में बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र संग्रहण की जा रही है. प्रखंड में अब तक 70 प्रतिशत से अधिक का सत्यापन कराया जा चुका है. उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह के निर्देश पर बीएलओ से भरे गए प्रपत्रों को अपलोडिंग करने का कार्य भी तेज कर दी गई है. मतदाताओं का सत्यापन का कार्य एक से दो दिनो में पूर्ण कर लिया जाएगा. प्रखंड क्षेत्र में विशेष गहन पुनिष्क्षण के दौरान बीएलओ को किसी प्रकार की परेशानी अब नहीं होने की बात बताई जा रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह के समय मतदाताओं के घर पर मौजूद रहने को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर बीएलओ सुबह के समय ही घर पर पहुंच कर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य पूरा कर ले रहे हैं. वही विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के वितरण संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले 50 से अधिक बीएलओ को स्पष्टीकरण भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें