Madhubani News : ठगी का आरोप लगा पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी

जितेंद्र कुमार पर एचडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर पच्चीस लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By GAJENDRA KUMAR | July 19, 2025 10:37 PM
an image

फुलपरास. थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी निवासी ओम प्रकाश यादव ने नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के कावा पंचायत स्थित अलीपुर निवासी अवधेश प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार पर एचडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर पच्चीस लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदक में कहा है कि पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान आरोपित ने फोन कर बताया कि एक रिश्तेदार बैंक में उच्च अधिकारी है. बैंक में नौकरी लगवाने में सक्षम हैं उसने मोबाइल नंबर 8085482090 पर व नकद मिलाके पच्चीस लाख रुपये ले लिये. जब नौकरी की बात की तो उसने कहा कि रिश्तेदार का निधन हो गया है. दूसरा एक रिश्तेदार पुलिस में है, उनसे बात कर पुलिस में नौकरी दिला देते हैं. इसके लिए अलग से पांच लाख रुपये और देने होंगे. इनकार करने पर फिर संपर्क नहीं हो रहा था. उस मोबाइल नंबर पर उसके पिता अवधेश प्रसाद, दोस्त अभिषेक कुमार से बात होती थी. जब उसके घर का पता लगाये तो सभी लोग उसे फ्रॉड बताया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version