बेनीपट्टी. प्रशासन के रवैये से परेशान अरेर थाना के परकौली गांव निवासी समुदा खातून प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू किये गये अनिश्चितकालीन अनशन एसडीएम व एसडीपीओ के पहल पर बुधवार की देर रात समाप्त हो गया. दोनों वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सीओ धर्मदेव चौधरी ने अनशनकारी के तमाम मुद्दों पर ठोस वार्ता करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया. समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिलाते हुए जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया. पीड़िता का घर तोड़ने व मारपीट आदि करने वाले आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई. अंचल प्रशासन समुदा खातून को बसे हुए जमीन का मापी एवं पिलर डालकर सीमांकन कराने का आश्वासन दिया. अनशनकारी बीते 2 जून को अशेश्वर यादव के नेतृत्व में करीब 25 से 30 की संख्या में लोग आकर उनके घर को उजाड़ कर गिरा देने और घर में रखे सभी सामान को लूट लेने की शिकायत अरेर थाना में की थी. जहां थाना द्वारा आवेदन लेने से भी इनकार कर दिया गया था. जबकि इस संबंध में पीड़िता ने पूर्व में एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ को भी आवेदन दिया था. लेकिन किसी भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नही होने पर बाध्य होकर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के बेनीपट्टी प्रखंड कमिटी के बैनर तले बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया था.
संबंधित खबर
और खबरें