बेनीपट्टी. अरेर थाना के परकौली निवासी समुदा खातून ने प्रशासन से परेशान होकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक प्रखंड कमेटी के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया. अनशनकारी समुदा खातून ने बताया कि 2 जून को सुबह 8 बजे अशेश्वर यादव के नेतृत्व में करीब 25 से 30 की संख्या में लोग आये और उनके घर को उजाड़ कर गिरा दिया. घर में रखा सभी सामान भी लूट लिया. मामले में अरेर थाना में आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. अनशनकारी ने बताया कि पूर्व में एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ को भी आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिये बाध्य होकर अनशन शुरू किया है. जिला अध्यक्ष कुमार अवधेश ने कहा कि पुलिस प्रशासन विफल है. जिस ढंग से गरीबों पर हमले किये जा रहे हैं. यह सहन योग्य नही है. बेचन राम ने कहा कि घर उजाड़ने से पहले हर एक बात की जानकारी से प्रशासन को अवगत कराया गया था. इसके बावजूद पीड़िता का घर उजाड़ दिया गया. मौके पर जिला सचिव गुड्डू मंडल, सोनधारी राम, मलभोगीया देवी, विपत्ति देवी, बीरबल दास, तेतर पासवान व दुखी पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें