बिहार के मधुबनी में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार

Bihar News: मधुबनी में निगरानी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल निरीक्षक अजय मंडल को तीन लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जमीन विवाद सुलझाने के बदले घूस ले रहा था.

By Abhinandan Pandey | May 24, 2025 11:50 AM
an image

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार सुबह एक अंचल निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया अधिकारी अजय मंडल है, जो जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के एवज में तीन लाख रुपये की घूस ले रहा था.

किराए के मकान में बैठ ले रहा था रिश्वत

अजय मंडल को निगरानी टीम ने मधुबनी शहर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान से उस समय दबोचा जब वह आवेदक से तीन लाख रुपये की नगद राशि ले रहा था. टीम ने मौके पर रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

जमीन विवाद सुलझाने को ले रहा था रकम

बताया जा रहा है कि अजय मंडल ने पीड़ित से जमीन विवाद सुलझाने के लिए भारी रकम की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने निगरानी विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.

प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. खासकर अंचल कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. यह मामला यह भी उजागर करता है कि कैसे जमीन संबंधी मामूली मामलों में आम लोगों से अवैध वसूली की जाती है.

निगरानी विभाग अब अजय मंडल से जुड़े अन्य मामलों और संपर्कों की भी जांच कर रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में प्रेमी-प्रेमिका ने गंगा में ली जलसमाधि, पहले मंदिर में पूजा की फिर सांस रोककर पानी में बैठ गए

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version