Madhubani News : नदी में मकान बनाये जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, सड़क जाम

हिका प्रखंड अंतर्गत कपिलेश्वर स्थान के बीच नदी में असामाजिक तत्वों की ओर से बनाए जा रहे पक्का मकान को रोकने के लिए सामाजिक, राजनीतिक एवं स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दी.

By GAJENDRA KUMAR | August 5, 2025 9:42 PM
an image

मधुबनी. रहिका प्रखंड अंतर्गत कपिलेश्वर स्थान के बीच नदी में असामाजिक तत्वों की ओर से बनाए जा रहे पक्का मकान को रोकने के लिए सामाजिक, राजनीतिक एवं स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दी. इसका नेतृत्व माकपा नेता सोनधारी यादव, भागवत यादव, भाजपा के पिंटू यादव, फूलदेव यादव, राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, श्रवण यादव, रमेश यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, अशोक यादव,कपिलदेव चौधरी, विनय राय, रामबृक्ष पासवान, नारायण पासवान, जगदीश पासवान, सहित स्थानीय सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने किया. सड़क जाम हो जाने से रहिका – दरभंगा पथ पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वक्ताओं ने कहा कि कपिलेश्वर स्थान के मंदिर से दक्षिण और एन. एच. 527 बी के सटे पश्चिम स्थित नदी में जबरन नदी के रास्ता को बंद कर बीच नदी में मकान का निर्माण किया जा रहा है. जिससे खरौआ , सुगौना सहित कई गांव बाढ़ से भयंकर प्रभावित होगा. वहीं बभनगरी और डुमरी दर्जनों गांवों के हजारों किसान इससे प्रभावित होंगे और सिंचाई करने में कठिनाई होगी. ये नदी बिहार सरकार की नदी है. सड़क जाम को खाली करवाने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका और थाना प्रभारी रहिका ने लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में नदी के सरकारी जमीन पर मकान नहीं बनाने दिया जाएगा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. वक्ताओं ने कहा कि समय रहते अगर नदियों पर हो रहे अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिन में दर्जनों गांवों में जल संकट विकराल रूप धारण करेगा. इससे जल संरक्षण के कार्य व आम आवाम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version