बिस्फी. नाहस रूपौली उतरी पंचायत में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. सुखाड़ होने के कारण नदी तालाब, चापाकल पूरी तरह से सूख गया है. कई किलोमीटर दूर जाकर किसी तरह से पानी भर कर आवश्यक कार्य कर रहें हैं. पंचायत के रूपौली, अजनौली, गेनौर, केरवार, बजराहा, मुरलियाचक, मुनिटोल की स्थिति बहुत ही खराब है. क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक चापाकल बंद होने के कगार पर है. तालाब नदी सूखने से मवेशी को पानी पिलाने, नहाने की गंभीर समस्या हो गयी है. मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगानाथ झा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएम आनंद शर्मा से मिलकर पत्र के माध्यम से बंद पड़े नल जल को चालू करने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें