
खजौली. कन्हौली वैरवाना गांव में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया. इसके बाद संवेदक व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामले में कन्हौली पंचायत की पूर्व मुखिया नीलम देवी ने बताया कि काली पाकुड़ ब्लास्टर गिट्टी के बदले लोकल उजला गिट्टी का प्रयोग किया गया है. पूर्व मुखिया नीलम देवी ने ग्रामीणों के सहयोग से स्थल पर तत्काल कार्य को बंद करवा कर सारा सामान जब्त कर लिया. ग्रामीण राकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य ललन कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी ने स्थल पर कार्य का एस्टीमेट बोर्ड भी नहीं लगाया है. ग्रामीणों ने जूनियर अभियंता, एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता को स्थल पर बुलाने की मांग की. वहीं, ग्लोबल हीरा इंफ्रास्ट्रक्चर के प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर मो. अवुल नसाद ने कहा कि पीसीसी ढलाई में एक से डेढ़ इंच की कमी को पूरा करके 5 इंज की ढलाई करायी जा रही है. वहीं, ग्रामीण शंकर किशोर सिंह ने बताया कि ग्लोबल हीरा इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रखंड क्षेत्र में लगभग 27 सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है, लेकिन सड़क पर एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस कारण संवेदक मनमानी ढंग से कार्य कर रहा है. वहीं, विनीता कुमारी, किरण देवी, प्रतिभा कुमारी, वार्ड सदस्य ललन कुमार सिंह, श्याम कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता होगी, तो धरना प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के जेइ धनंजय प्रसाद ने बताया कि ढलाई की जांच की जाएगी. मौके पर उमेश कुमार सिंह, राम दुलार सिंह, राजेंद्र महतो, चंद्र शेखर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है