Bokaro News : अमलो में जल्द शुरू होगी हाइवाल माइनिंग
Bokaro News : सीसीएल के डीटी पीएंडपी शंकर नागाचारी व मुख्यालय जीएम आनंद ने ढोरी प्रक्षेत्र की एएडीओसीएम (अमलो) और एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 4, 2025 10:48 PM
फुसरो, सीसीएल के डीटी पीएंडपी शंकर नागाचारी व मुख्यालय जीएम आनंद ने शुक्रवार को ढोरी प्रक्षेत्र की एएडीओसीएम (अमलो) और एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया. डीटी ने ढोरी जीएम रंजय सिन्हा व अधिकारियों से क्षेत्र की खदानों की मौजूदा स्थिति और संसाधनों के बारे में जानकारी ली. कहा कि कोयला उत्पादन की दिशा में प्लानिंग के साथ काम करें. कोयला की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी संसाधन मुख्यालय स्तर से उपलब्ध कराया जायेगा. उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. कहा कि आने वाले समय में अमलो मॉडल परियोजना के रूप में विकसित होगी. यहां जल्द ही हाइवाल माइनिंग चालू होने जा रही है. आउटसोर्सिंग पैच में आ रही बाधाओं का समाधान कराया जायेगा.
कोयला डिस्पैच में तेजी लाने का निर्देश
मुख्यालय जीएम ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करें. माइंस में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करें. इससे पूर्व डीटी ने ढोरी व कल्याणी में रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर स्थानीय प्रबंधन को कोयला डिस्पैच में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर अमलो पीओ राजीव कुमार सिंह, कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओसी मनोज कुमार, सेफ्टी अधिकारी मनोज सिंह, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह, एरिया सर्वे ऑफिसर आरके मिश्रा, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, पीइ एक्स एससी सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, पीइ इएंडएम अभय नारायण, माइन इंचार्ज संतोष कुमार, कमल उपाध्याय, सेफ्टी ऑफिसर उमेश कुमार, ज्ञानदीप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .