कमतौल. गंज रघौली और सुंदरपुर के एक ही समुदाय के दो गुटों में सोमवार को हिंसक झड़प हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हो गए. कई वाहनों को तोड़फोड़ दिया गया. सूचना पर पुलिस पहुंची. छह लोगों को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि हिंसक झड़प के बाद हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर रविवार को मारपीट होने के बाद तनाव गहरा गया. सोमवार को यह फिर से हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इससे गांव का माहौल अशांत हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार को गंज रघौली का एक युवक खजूरवाड़ा होकर अपने गांव आ रहा था. सुंदरपुर के लोगों ने रोक कर मारपीट की. सूचना पर सुंदरपुर से काफी संख्या में लोग गंज रघौली पहुंच गए. स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में एक स्कॉर्पियो सहित चार-पांच टेंपो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छह लोगों को हिरासत में ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें