ई बिहार है भैया… शादी के कार्ड पर लिखा “TRE4 Applicant”, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

Viral Shadi Card: बिहार के मधुबनी जिले का एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. शादी के कार्ड पर लड़की के नाम के आगे बड़े ही गर्व से लिखा गया है “TRE4 Applicant”. लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 2, 2025 10:47 AM
an image

Viral Shadi Card: शादियों में कार्ड का महत्व होता है. शादी का कार्ड आमतौर पर लोगों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से बनाया जाता है, जिसमें शादी और प्रोग्राम से जुड़े सभी डिटेल्स होते हैं. लेकिन, क्या हो जब कार्ड में आपको कुछ ऐसा दिख जाए जिसे देखकर आप हंसी के मारे लोटपोट हो जाएं. इंटरनेट पर बिहार के किसी युवती की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जिसमें एक खास चिज लिखा होने की वजह से वह खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, दुल्हन के नाम के आगे गर्व से लिखा गया है “TRE4 Applicant”. यानी सरकारी नौकरी में फॉर्म डाली है. नौकरी की दावेदार हैं. कार्ड देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. 

दरअसल, कुछ दिनों पहले भी एक कार्ड वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था कि “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”. वहीं दुल्हन का नाम आयुष्मती कुमारी लिखा है. वायरल कार्ड को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बिहार शिक्षक मंच के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. 

गोपालगंज में शादी के एक सप्ताह बाद भागी दुल्हन

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र स्थित रामपुर चकरवां गांव से एक नवविवाहिता शादी के महज एक सप्ताह बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है और यह चर्चा का मुख्य विषय बन गया है. रामपुर चकरवां गांव निवासी हुसैन अंसारी के बेटे की शादी एक सप्ताह पहले कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव की रहने वाली दुल्हन के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद दुल्हन ससुराल में रहने लगी थी और सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन, शादी के कुछ ही दिनों बाद एक रात वह अचानक घर से गायब हो गयी. परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पता चला कि दुल्हन अपने मायके के ही एक युवक धीरज कुमार के साथ फरार हो गयी है. धीरज कुमार के पिता शिव भगत पर भी इस पूरे मामले में संलिप्तता का आरोप है.

ALSO READ: Bulldozer Action: बिहार के इस जिले में चलेगा बुलडोजर, मौके पर पुलिस फोर्स की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version