Madhubani : मतदाता सूची का होगा पुनरीक्षण, घर-घर जाएंगे बीएलओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में बीडीओ रवि शंकर पटेल की अध्यक्षता में सभी बीएलओ के साथ बैठक हुई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 27, 2025 5:58 PM
an image

हरलाखी . प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में बीडीओ रवि शंकर पटेल की अध्यक्षता में सभी बीएलओ के साथ बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत बूथ लेवल पदाधिकारी (बीएलओ) को घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि गणना प्रपत्र को आवश्यक स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर तथा घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करते हुए, यथाशीघ्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं. कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा. यदि किसी योग्य नागरिक का नाम प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट जाता है, तो वह दावा अवधि के दौरान फॉर्म-6 तथा विहित घोषणा-पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेगा. बीडीओ ने कहा कि बीएलओ मतदाताओं के घर आयेंगे, पूर्व से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म दो प्रतियों में आपको देंगे, आपका फॉर्म भरने में मार्गदर्शन करेंगे. आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ एकत्रित करेंगे तथा आपको पावती देंगे. मतदाता दोनों प्रतियों में फॉर्म भरें तथा गणना प्रपत्र में अपना नवीनतम फोटो लगाएं. जरूरी दस्तावेजों को स्वयं-सत्यापित करके संलग्न करें. फॉर्म अपलोड से संबंधित अन्य सहयोग के लिए बीएलओ से संपर्क करें. फॉर्म बीएलओ को वापस दें और प्राप्ति रसीद जरूर लें. कहा कि बीएलओ अपने साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र लेकर मतदाताओं के घर जाएंगे, जिससे आप उन्हें पहचान सकें. मौके पर बीसीओ सतीश चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों बीएलओ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version