Bihar Tourism: मधुबनी में कमला नदी पर बनेगा रिवर व्यू प्वाइंट, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा

Bihar Tourism: मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को मधुबनी में कई विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें कमला नदी रिवर पॉइंट और झंझारपुर स्थित शांतिनाथ महादेव मंदिर शामिल है.

By Anand Shekhar | January 14, 2025 5:39 PM
an image

Bihar Tourism: बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को मधुबनी के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंधराठाढ़ी के कंदर्पी घाट और झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के कन्हौली घाट पर कमला नदी के तट पर रिवर व्यू प्वाइंट के निर्माण के लिए तीन करोड़ पैंसठ लाख चौहत्तर हजार रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया. इस योजना का उद्देश्य घाटों को खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करना है.

विकसित होगा रिवर व्यू पॉइंट

मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर राजनगर विधायक और पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि व्यू प्वाइंट के निर्माण से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को कमला नदी का बेहतर अनुभव मिलेगा.

शांतिनाथ महादेव मंदिर का भी होगा विकास

इसके साथ ही झंझारपुर के शांतिनाथ महादेव मंदिर में 3.42 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का भी शिलान्यास किया गया. यह परियोजना पर्यटन संरचना के विकास पर केंद्रित है. इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और पर्यटन अनुभव प्रदान करने की योजना है.

मिलेंगी कई सुविधाएं

पर्यटन को नई दिशा परियोजनाओं के तहत कमला नदी के घाटों पर सुंदर व्यू प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता सुविधाएं और अन्य आवश्यक संरचनाएं विकसित की जाएंगी. साथ ही शांतिनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक संरचना तैयार की जाएगी.

Also Read : 30 लाख ट्रांसफर करो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी

क्या बोले मंत्री

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि ये योजनाएं राज्य के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं से न केवल स्थानीय पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि राज्य की संस्कृति और विरासत को भी बढ़ावा मिलेगा. आने वाले समय में ये स्थल बिहार के पर्यटन मानचित्र पर अपनी खास जगह बनाएंगे. पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है. इस दिशा में विभिन्न धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों के विकास पर जोर दिया जा रहा है.

Also Read : Bihar News: एसआईटी टीम की बड़ी उपलब्धि, सीएसपी संचालक से लुट कांड के मास्टर माइंड को पकड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version