Bihar Tourism: बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को मधुबनी के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंधराठाढ़ी के कंदर्पी घाट और झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के कन्हौली घाट पर कमला नदी के तट पर रिवर व्यू प्वाइंट के निर्माण के लिए तीन करोड़ पैंसठ लाख चौहत्तर हजार रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया. इस योजना का उद्देश्य घाटों को खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित करना है.
विकसित होगा रिवर व्यू पॉइंट
मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर राजनगर विधायक और पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि व्यू प्वाइंट के निर्माण से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को कमला नदी का बेहतर अनुभव मिलेगा.
📍कंदर्पी घाट (राजनगर विधानसभा) एवं कन्हौली (झंझारपुर विधानसभा)
— Nitish Mishra (@mishranitish) January 14, 2025
🗓️ 14 जनवरी 2025
कंदर्पी घाट (अंधराठाढ़ी, राजनगर विधानसभा) एवं कन्हौली घाट (झंझारपुर विधानसभा) में कमला नदी पर व्यू पॉइंट के निर्माण हेतु ₹36574000 (रुपये तीन करोड़ पैंसठ लाख चौहत्तर हजार) की लागत की परियोजना का… pic.twitter.com/OrOHRh8riL
शांतिनाथ महादेव मंदिर का भी होगा विकास
इसके साथ ही झंझारपुर के शांतिनाथ महादेव मंदिर में 3.42 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का भी शिलान्यास किया गया. यह परियोजना पर्यटन संरचना के विकास पर केंद्रित है. इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और पर्यटन अनुभव प्रदान करने की योजना है.
📍शांतिनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर
— Nitish Mishra (@mishranitish) January 14, 2025
🗓️ 14 जनवरी 2025
शांतिनाथ महादेव मंदिर, झंझारपुर में पर्यटकीय आधारभूत संरचना के विकास हेतु ₹34267000 (तीन करोड़ बयालीस लाख सड़सठ हजार रुपये) की परियोजना का शिलान्यास
—————————————-
आज झंझारपुर के शांतिनाथ महादेव मंदिर… pic.twitter.com/gYgemndWiK
मिलेंगी कई सुविधाएं
पर्यटन को नई दिशा परियोजनाओं के तहत कमला नदी के घाटों पर सुंदर व्यू प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता सुविधाएं और अन्य आवश्यक संरचनाएं विकसित की जाएंगी. साथ ही शांतिनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक संरचना तैयार की जाएगी.
Also Read : 30 लाख ट्रांसफर करो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी
क्या बोले मंत्री
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि ये योजनाएं राज्य के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं से न केवल स्थानीय पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि राज्य की संस्कृति और विरासत को भी बढ़ावा मिलेगा. आने वाले समय में ये स्थल बिहार के पर्यटन मानचित्र पर अपनी खास जगह बनाएंगे. पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है. इस दिशा में विभिन्न धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों के विकास पर जोर दिया जा रहा है.
Also Read : Bihar News: एसआईटी टीम की बड़ी उपलब्धि, सीएसपी संचालक से लुट कांड के मास्टर माइंड को पकड़ा