बासोपट्टी. सीमावर्ती क्षेत्र में कई स्थानों पर भू- गर्भीय जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. बाजार के शास्त्री चौक सहित बासोपट्टी पूर्वी के कई वार्ड एवं विभिन्न क्षेत्रों में गहराये पेयजल संकट को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद से पेयजल की व्यवस्था बहाल करने की गुहार लगाई. जिस पर उन्होंने त्वरित समाधान के लिए मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा सहित स्थानीय अनुमंडलाधिकारी और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और इलाके में भीषण पेयजल संकट को देखते हुए उन्हें टैंकर से स्थानीय जनता को पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. इसके तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा शास्त्री चौक इलाके में कार्रवाई करते हुए टैंकर से पेयजल की आपूर्ति शुरु की गई. इस इलाके में नियमित तरीके से स्वच्छ जलापूर्ति के लिए बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री से भी बात किया गया. विधायक ने बताया कि जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है और जल्द ही इसके लिए ठोस उपाय अपनाने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें