घोघरडीहा. क्षेत्र से होकर गुजरने वाली भूतही बलान नदी में रविवार को जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी. जिससे नदी का पानी कालीपुर, बथनाहा, बेलहा, ब्रह्मपुरा, गोनाही टोल और आनंद नगर सहित कई इलाकों के खेतों में फैल गया, लेकिन इससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है. किसान लंबे समय से बारिश की कमी से परेशान थे. खेतों में फैल रहे नदी के पानी से उन किसानों को सबसे ज्यादा लाभ होगा, जिन्होंने अब तक धान की रोपनी नहीं की है. स्थानीय किसान हरिनाथ कामत ने बताया कि पिछले कई दिनों से पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण खेत सूखे पड़े थे. अब नदी का पानी खेतों तक पहुंचने से हम लोगों को रोपनी के लिए जरूरी पानी मिल जाएगा. गांवों में खेती-किसानी पर निर्भर बड़ी आबादी के लिए यह स्थिति वरदान साबित होगा. प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि जलस्तर अत्यधिक बढ़ने पर अलर्ट जारी किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें