मधुबनी. दो माह के अवरुद्ध वेतन का भुगतान नहीं होने पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने 16 जुलाई से ओपीडी सेवा का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार को आवेदन देकर दो माह से लंबित वेतन का भुगतान के लिए गुहार लगाई है. 16 जुलाई के बाद भी वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में इमरजेंसी सेवा का भी कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान मरीजों को होने वाली परेशानियों की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी. आवेदन में चिकित्सकों ने कहा कि 2 माह के वेतन भुगतान नहीं होने से चिकित्सकों को आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं से रू-ब-रू होना पड़ रहा है. भासा ने कहा था कि जब तक चिकित्सकों की मांग पूरी नहीं हो जाता है बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें