Madhubani News : फेयर प्राइस डीलर्स के सदस्य छह सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए पटना में देंगे धरना

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 22 जुलाई को राज्यव्यापी स्तर पर पटना में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | July 19, 2025 10:52 PM
an image

घोघरडीहा. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 22 जुलाई को राज्यव्यापी स्तर पर पटना में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने की. बताया कि यह धरना डीलरों की छह सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है. जो काफी समय से लंबित हैं और जिन पर सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि यह मांगे डीलरों की जीविका, गरिमा और भविष्य से जुड़ी है. जिन्हें लेकर पूरे प्रदेश के डीलर एकजुट हो रहे हैं. उनके मांगों में मानदेय की राशि 30 हजार रुपये मासिक या प्रति क्विंटल 300 रुपये कमीशन देने, 2011 यथा संशोधित 2016 के अधिनियमों को रद्द कर पुनः 2001 का अधिनियम लागू करने, डीलरों के अनुज्ञप्ति रद्द करने की प्रक्रिया को समाप्त करने, अनुकंपा नियुक्ति में निर्धारित 58 वर्ष की आयु सीमा को हटाने एवं पूर्ववत व्यवस्था लागू करने की मांग शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version