Madhubani News : रिमझिम बारिश की फुहार पर पुरवा हवा से मौसम सुहाना

बीते एक सप्ताह से गर्मी से झुलस रहे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई है. गुरुवार की देर शाम हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

By GAJENDRA KUMAR | June 20, 2025 10:54 PM
feature

मधुबनी. बीते एक सप्ताह से गर्मी से झुलस रहे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई है. गुरुवार की देर शाम हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान में छाए बादलों ने मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक तेज हवा के साथ ही झमाझम बारिश की संभावना है. उमस भरी भीषण गर्मी से जूझ रहे जिला वासियों को चार दिनों से तेज धूप व गर्म हवा से राहत मिली है. गुरुवार को जिले में कई स्थानों पर रिमझिम बारिश तो कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. इसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों जिला का तापमान 40- 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे है. जून महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया था. सूरज भी पूरी आग बरसा रहा था और लोगों का घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया था. इधर बारिश व आकाश में बादल देखकर किसानों के चेहरे खिल गये. किसान धान का बिचड़ा गिराने में जुट गए हैं. कृषि विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक लक्ष्य के 40 फीसदी ही धान का बिचड़ा गिराया गया है. हल्की बारिश के बाद बिचड़ा गिरने में तेजी आई है. आकाश में उमड़ते बादलों को देख किसानों के मुरझाए चेहरे पर अचानक रौनक लौट आई है. मौसम के मिजाज को भांप वे धान का नर्सरी की तैयारियों में जुट गए है. बारिश एवं गर्मी से निपटने के विभाग तैयार : सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि बारिश हो या गर्मी स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी एवं लू तथा बारिश के बाद उत्पन्न जल जनित बिमारियों से बचाव के लिए चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड वार्ड में समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था किया गया है. डेडीकेटेड वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों का रोस्टर संधारित करते हुए प्रतिनियुक्ति की गयी है. भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version