बेनीपट्टी. मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ को लेकर देश व्यापी आंदोलन के तहत बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बुधवार को इंडिया गठबंधन के आह्वान पर मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ चक्का जाम किया गया. प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर चौक के पास भाकपा माले के प्रखंड सचिव श्याम पंडित, अजीत कुमार व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला महासचिव बेचन राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर आवागमन ठप कर दिया. इधर, परकौली पंचायत के भदुली गांव के पास राजद युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने रहिका बेनीपट्टी एसएच-52 मुख्य सड़क को जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जामकर्ताओं ने जाम स्थलों पर बांस बल्ले व अन्य चीजों को रखकर सड़क जाम किया. कई जगहों पर टायर जलाकर प्रतिरोध व्यक्त किया. जाम स्थलों सड़क के दोनों किनारों में वाहनों की कतार लगी रही. मौके पर विकास कुमार पासवान, मो. नूर हसन, राजेंद्र पासवान, उपेंद्र सदाय, भोगी सदाय, सुकुमारी देवी, सुनीता देवी, बिलट पासवान, अवधेश साह, अभिषेक कुमार, सोनधारी राम, दुःखी पासवान, शिव राम, मो. मुस्तकीम, सोनी देवी, जरीना खातून, जगतारण देवी, दाना देवी, फूलो देवी, समुद्री देवी व समुदा खातून आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें