Madhubani : पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री देंगे सौगात: नित्यानंद

जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:49 PM
an image

पीएम के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों की हुई बैठक Madhubani : मधुबनी. शहर स्थित एक होटल के सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मधुबनी जिला के विंदेश्वर स्थान में आयोजित कार्यकम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित थे. उन्हें पाग चादर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में अब तक की यह सबसे विशाल जनसभा होगी. मिथिला वासियों में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उत्साह और उमंग दिख रहा है. प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस के अवसर कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन कर जिले को सौगात देंगे. इस अवसर पर नमो भारत का परिचालन जयनगर से पटना तक होने वाली है. पीएम और सीएम के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. बैठक में व्यवसायी संगठन, दुर्गा पूजा समिति गिलेशन बाजार, भगवती स्थान, सिंघानिया चौक, कोतवाली चौक, कृष्णा पूजा समिति, शिक्षक संघ, कोचिंग संस्थान, इस्कान, गुरुद्वारा समिति, क्लब मधुबनी, इंद्र पूजा समिति, सर्राफा संघ, मिथिला पेंटिंग, ग्रामीण चिकित्सक संघ, मारवाड़ी मंच, ड्रग एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन, भागवत कथा सूड़ी स्कूल समिति, लहरियागंज काली पूजा समिति, वैश्य सूड़ी समाज के लोग उपस्थित थे. बैठक में सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन के सभी नेता और कायकर्ता जिले के सभी प्रखंडों और सभी बूथों पर आमंत्रण पत्र बांटकर आमंत्रित कर रहे हैं. मौके पर प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध चौधरी, मनोज कुमार मुन्ना, डॉ. श्रवण कुमार पूर्वे, अमरनाथ प्रसाद, हितेंद्र नारायण ठाकुर, गजेंद्र झा, बिष्णु कुमार राउत, नागेंद्र राउत सहित कई कायकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version