झंझारपुर. दरभंगा के कमिश्नर कौशल किशोर सोमवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. इस कारण प्रखंड प्रशासन संचिका को अपडेट करने में जुटा है. विभिन्न पुराने फाइल व संचिका में लगी गंदगी को झाड़ पोछकर लाल कपड़े में बांधकर करीने से सजा कर रखा गया है. नजारत में सभी संचिका और दस्तावेज अपडेट किया गया है. कार्यालय के पर्दे और टेबल कुर्सी को सिस्टम में रखा गया है. साफ – सफाई लगातार जारी है. जब से कमिश्नर के सचिव द्वारा झंझारपुर बीडीओ को पत्र लिखकर निरीक्षण की जानकारी दी गचप है. बीडीओ अभिलाषा पाठक ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन आदेश के अनुसार भेज दिया गया है. विभागीय निरीक्षण है. इसलिए विभागीय स्तर की सभी तैयारी की गई है. मालूम हो कि कुछ वर्ष पूर्व प्रखंड कार्यालय से अधिकांश संचिका गायब हो गयी थी. हाई प्रोफाइल मामला के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में लिपिक पर केस भी दर्ज हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें