Madhubani : सर्पदंश से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के वार्ड 14 में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 2, 2025 5:49 PM
an image

Madhubani : बासोपट्टी . थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के वार्ड 14 में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान उपेंद्र साह की करीब 25 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है. मृतका रूबी देवी के देवर कैलाश साह ने बताया कि शनिवार की रात बगल के मटकोर कार्यक्रम को देख अपने तीनों बच्चों के साथ घर में सो गयी. रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे विषैले सर्प ने गर्दन से नीचे पीठ में डंक मारा. इसके बाद परिवार में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. आनन- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में चिकिसक ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना को लेकर समाजसेवी ब्रज किशोर यादव अपने टीम के साथ रात के दस बजे पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मधु सिंह सहित पुलिस बल पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. इधर घटना से आहत परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल हो रहा है. रूबी देवी के एक पुत्री और दो छोटे-छोटे पुत्र है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version