बेनीपट्टी. अरेर थाना के पौना मोड़ पेट्रोलपंप के पास रहिका-बेनीपट्टी एसएच-52 मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान अरेर थाना के जमुआरी गांव निवासी सोहन चौधरी की पत्नी पुनीता देवी (43) के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार मृतका अपने पुत्र संतोष चौधरी के साथ मंगलवार की दोपहर किसी काम से बाइक से मधुबनी की ओर जा रही थीं, जहां रहिका की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने पौना मोड़ पेट्रोल पंप के पास सामने से ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो ठोकर मारने वाला बाइक सवार भाग गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिये रहिका पीएचसी भेजा गया. जहां से उसे सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. इसके बाद जख्मी महिला को सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. यह खबर गांव पहुंचते ही कोहराम सा मच गया. परिजन दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगे. इस संबंध में मृतका के पुत्र संतोष चौधरी के बयान के आधार पर अरेर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें