Madhubani News : मां के साथ आठ माह के बेटे की भी हत्या की आशंका, महिला का शव बरामद

धरामठ थाना क्षेत्र के नहरी गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या कर शव को घर के पीछे गढ़ा खोदकर दफना दिया गया है, जबकि महिला के आठ माह के पुत्र भी लापता है.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 9:47 PM
an image

फुलपरास. धरामठ थाना क्षेत्र के नहरी गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या कर शव को घर के पीछे गढ़ा खोदकर दफना दिया गया है, जबकि महिला के आठ माह के पुत्र भी लापता है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि हत्यारे ने बेटे की भी हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया होगा. मृतका की पहचान नरही निवासी बंधु कुमार राउत की दूसरी पत्नी पूनम देवी (26 वर्ष) के रूप में हुई. घटना तीन दिन पहले की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच कर घर के पीछे से पूनम देवी के शव को बरामद कर लिया है. पूनम तीन साल पूर्व नहरी निवासी बंधु कुमार राउत से प्रेम विवाह की थी. शादी के दो साल बाद उन्हें एक पुत्र जन्म लिया था. पूनम का पति मजदूरी के लिए पंजाब गये थे. इस दौरान बीते 10 जून को सौतन व ससुर ने मिलकर पूनम की हत्या कर घर के पीछे झाड़ी में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. उसके आठ माह के बेटे का कोई पता नहीं चल रहा है. पुलिस बच्चे को खोजने में जुटी है. घटना की जानकारी पति वंधु कुमार राउत को मिली तो वह पंजाब से गांव आये. घटना की जानकारी अंधरामठ थाने की पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष सदन राम ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घर के पीछे झाड़ी में दफन महिला का शव निकाला. इधर, घटना के बाद से वंधु राउत की पहली पत्नी व पिता घर छोड़कर फरार हैं. वंधू कुमार राउत की पहली शादी करीब 10 साल पहले गांव में ही हुआ था. जिसमें तीन बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि वंधू के लव मैरिज शादी के बाद से ही उनकी पहली पत्नी व लव मैरिज वाली पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, और दोनों पत्नी के बीच धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और पति को पंजाब जाने के बाद पहली पत्नी ने अपने ससुर के साथ मिलकर लव मैरिज वाली पत्नी व उनके आठ महीने के बेटा को हत्या कर दिया और शव को घर के पीछे दफना दिया गया. गांव के लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. डीएसपी सुधीर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के घर के आसपास छानबीन करते हुए बताया कि मां बेटा की हत्या हुई है. जिसमें मां का शव बरामद कर लिया है और बच्चा का शव खोजने में पुलिस जुटी हुई हैं, और जल्दी ही घटना में शामिल उनके परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version