मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र में वोटर पुनरीक्षण शुरू होने के बाद से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम ठप है. मिली जानकारी के अनुसार, जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन का काम जिस कर्मचारी को दिया गया, वह वोटर पुनरीक्षण कार्य में लगा हुआ है. जिसके कारण जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. आमलोग नगर निगम कार्यालय में घंटों उनका इंतजार करते रहते हैं कि कब आयेंगे और मेरा जन्म मृत्यु का रजिस्ट्रेशन होगा. भगवानपुर के सुजीत लाल दास ने कहा कि हम पिछले एक महीने से आ रहे है. कोई मिल नहीं रहा जिसके कारण मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. मधुबनी के आशु ने कहा कि हम कई दिनों से यहां आते है. कोई ये नहीं बता रहा कि आरटीपीएस काउंटर कब से चालू होगा. हमको नामांकन कराने के लिए जाना है. सभी कागजात तैयार कर लिए हैं. सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र के कारण हम नहीं जा रहे है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार जब से पुनरीक्षण कार्य शुरू हुआ है काउंटर बंद है. अभी एक सौ मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन पेंडिंग है. लगभग 110 जन्म प्रमाण का भी आवेदन पेंडिंग है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि ये काम नगर निगम से नहीं होता है. इसके लिए रहिका प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को निबंधक बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें