Madhubani : बिस्फी . प्रखंड के पंचायत सचिव कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इससे पंचायत सचिवालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कामकाज प्रभावित दिख रहा है. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर सरकार से नौ सूत्री मांगों को लेकर बीते दो मई से ही सभी पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं. उनकी मांगों में गृह जिले में तबादला, ग्रेड पे बढाने, सचिव का सेवा संपुष्टि अभियान चलाकर किये जाने सहित अन्य मांग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें