Madhubani News : प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल में सड़क दुर्घटना व वज्रपात विषय पर कार्यशाला आयोजित
सड़क दुर्घटना व वज्रपात होने के कारण तथा उसके बचाव को लेकर छात्रों और शिक्षकों में संवाद सह कार्यशाला कार्यक्रम रखा गया.
By GAJENDRA KUMAR | August 2, 2025 9:35 PM
झंझारपुर.
प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे सड़क दुर्घटना व वज्रपात होने के कारण तथा उसके बचाव को लेकर छात्रों और शिक्षकों में संवाद सह कार्यशाला कार्यक्रम रखा गया. इस संवाद कार्यक्रम के दौरान दोनों ही दुर्घटनाओं में स्वयं को हम कैसे मुस्तैद रखें तमाम मुद्दों पर बिंदुवार तरीके से बात की गयी. विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने बच्चों को दोनों को आपदाओं पर सजग रहने की बातें कही. अभी वर्ष ऋतु होने के कारण वज्रपात की संभावना तेज हो जाती है, वर्षा जब होती है तब छत और बाहर ना घूमें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग ना करें, अपने घर में रहना चाहिए जैसे कई महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देश को बच्चों के सामने प्रेषित किया. विद्यालय के प्रिंसिपल ने भी बच्चों को दोनों ही आपदा को पर सजग रहने की बातें कही. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन ही हमारी संपत्ति है, इसे सदैव सुरक्षित रखना चाहिए. इन आपदाओं से बचकर ही हमें स्वयं को रखना चाहिए. इस अवसर पा छात्रों ने भी अपना विभिन्न प्रकार का प्रोजेक्ट शिक्षकों के सामने रखा. मौके पर प्रमोद कुमार, हिमांशु शेखर, किशोर झा, दीपा कुमारी रानी कुमारी, बबली कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, साबिहा तब्बसुम, मंजु कुमारी, निशा कुमारी, आयुषी कुमारी, रत्नेश मिश्रा, शुभंकर झा और काजल कुमारी उपस्थिति थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .