Madhubani : साहित्य अकादमी पुरस्कृत लेखिका नीरजा रेणु का निधन, शोक की लहर

2003 ई. में ॠतम्भरा कथासंग्रह पर पुरस्कृत सम्मानित लेखिका नीरजा रेणु का निधन हो गया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 19, 2025 10:13 PM
feature

Madhubani : मधुबनी . राम कृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी के मैथिली विभाग में साहित्य अकादमी द्वारा 2003 ई. में ॠतम्भरा कथासंग्रह पर पुरस्कृत सम्मानित लेखिका नीरजा रेणु का निधन हो गया है. इससे शिक्षा प्रेमियों सहित जिला भर के लोगों में शोक की लहर है. लेखिका नीरजा रेणु का जन्म 11 अक्टूबर 1945 को हुआ था. ससुराल बिट्ठो,सरिसव-पाही है. स्वर्गीय नीरजा रेणु के पति प्रो. किशोरनाथ झा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार हैं , जो अभी भी रचनाशील हैं. नीरजा रेणु के असामयिक निधन पर सोमवार को शोकसभा हुई. मैथिली विभागाध्यक्ष डा.अरविन्द कुमार सिंह झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नीरजा रेणु मूल नाम डा. कामाख्या देवी की साहित्यिक अवदान पर चर्चा किया गया. ॠतम्भरा के अतिरिक्त धार पियासल,आगत क्षण ले, इजोत,कथा-पिहानी, मैथिली तथा संस्कृत साहित्य में गौरीशंकर आदि पुस्तक पर विस्तार से विश्लेषण किया. इनकी सम्पादित कृतियों में मैथिली कथा धारा, पाबनि तिहार,मैथिली महिला-लेखन बीसम शताब्दी, सरिसबक फूल है. साहित्य अकादेमी के अतिरिक्त इन्हें साहित्यिकी सम्मान से भी 2012 ई.में अलंकृत किया गया. विभागीय शिक्षकों में डा. मनोज कुमार साह, प्रमोद कुमार पासवान तथा डा.आदित्यनाथ झा ने इसे मैथिली- साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति कहा. इस अवसर पर डा.अरुण कुमार ठाकुर, डा. पुष्पलता झा, डा. ममता कुमारी भी अपने विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version