Madhubani News : कृष्णा यादव महासभा यदुवंशी महासम्मेलन का हुआ आयोजन

कमलावाड़ी टरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में कृष्णा यादव महासभा यदुवंशी महासम्मेलन का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 8, 2025 9:44 PM
an image

जयनगर. कमलावाड़ी टरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में कृष्णा यादव महासभा यदुवंशी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सज्जन यादव एवं संचालन रंजित प्रसाद यादव ने की. उद्घाटन कृष्ण राधा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य यादव जाति में शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास के क्षेत्र में चेतना जागृत करना तथा विज्ञान व विकास कि जानकारी देना है. यादव जाति के पढ़ाई से रुचि रखने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क छात्रावास एवं स्पेशल कोचिंग कि व्यवस्था करना. समुदाय में हो रहे विवाद, लड़ाई, झगड़े को जड़ से खत्म करने का पहल करना, यदुवंशी समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा के प्रेरित करना समुदाय के लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान सुनिश्चित करना समेत अन्य कार्य शामिल हैं. महासम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश यादव, कैप्टन योगेंद्र यादव, महासचिव श्याम नंदन यादव, उपाध्यक्ष कार्तिक चंद्र कश्यप, जिला प्रधान महासचिव शंभु प्रसाद यादव, अंजली रंजन, प्रखंड अध्यक्ष राम विलास यादव, संरक्षक सूर्यनाथ यादव, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद यादव, एकता यादव, प्रदेश महासचिव चंद्रावती यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद चौधरी, युगल किशोर यादव, बिके यादव, मिश्रीलाल यादव, विमला देवी, जितेंद्र यादव, प्रिया राज, अजीत सिंह यादव समेत राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उतर प्रदेश, झारखंड, बिहार एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल समेत भारत के विभिन्न स्थानों से यदुवंशी समुदाय के लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version