Madhubani : नवोदय में नामांकन के लिए 13 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि 13 अगस्त तक विस्तारित की गई है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 1, 2025 5:03 PM
an image

मधुबनी . नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन देने की तिथि 13 अगस्त तक विस्तारित की गई है. यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी के प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि जिन अभिभावकों का सपना है कि उनके बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यनरत हों तो उन अभिभावकों एवं छात्रों के लिए अच्छी खबर है. प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि कक्षा छह में नामांकन के लिए पूर्व से ही आखिरी तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई थी. अब वे सभी विद्यार्थी जो किसी कारणवश आवेदन से वंचित रह गए थे वे 13 अगस्त तक जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 2025 में छठी कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ताकि कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी अवसर से वंचित न रह जाए. प्राचार्य ने कहा कि जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति के बेवसाइट से ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 2025–26 सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version