कलुआही. थाना क्षेत्र की मलमल दक्षिण पंचायत में शनिवार देर रात एक टेंपो चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि वाहन में लगे जीपीएस ट्रैकर और मालिक की सतर्कता से टेंपो बरामद कर लिया गया. एक चोर को भी रंगे हाथों पकड़ लिया गया. मलमल दक्षिण निवासी मो. हशमी रोज की तरह शनिवार की रात टेंपो चलाकर घर लौटा. वह हमेशा की तरह टेंपो को घर के बाहर खड़ा कर सो गया. रात करीब चार बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि टेंपो गायब है. उसने तत्काल परिवार के सदस्यों को जगाया और पूछताछ की. लेकिन किसी को कुछ जानकारी नहीं थी. इसके बाद हशमी ने अपने मोबाइल से टेंपो में लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद ली. ट्रैकर के अनुसार टेंपो की लोकेशन खजौली थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में दिखाई दे रही थी. यह देख वह घबराया नहीं, बल्कि तत्परता दिखाते हुए गांव के कुछ लोगों को साथ लिया और दोस्तपुर की ओर रवाना हो गया. दोस्तपुर पहुंचने पर उन्होंने जीपीएस लोकेशन को दोबारा ट्रैक किया. जो अनडी पट्टी गांव के खेतों की ओर संकेत कर रहा था. जब सभी लोग खेतों में पहुंचे तो देखा कि टेंपो कीचड़ में बुरी तरह फंसा हुआ है. दो युवक उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों की भनक लगते ही उनमें से एक युवक मौके से फरार हो गया. लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज पासवान, दोस्तपुर पुरवारी टोला वार्ड 14 निवासी बताया. उसने स्वीकार किया कि वही टेंपो को मलमल गांव से चोरी कर लाया था. इसके बाद ग्रामीणों ने टेंपो को कीचड़ से बाहर निकाला और आरोपी सूरज पासवान को पकड़कर मलमल गांव ले आए. घटना की जानकारी तत्काल कलुआही थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टेंपो सहित आरोपी को अपने साथ थाने ले गए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना से जहां स्थानीय लोगों में अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ी है. वहीं मो. हशमी की सूझबूझ और जीपीएस ट्रैकर की तकनीकी सहायता से एक बड़ी चोरी की वारदात विफल हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें