बासोपट्टी. बभनदई चौक पर चाकू एवं फाइबर का बना पिस्टल से भय दिखाकर डराना एक युवक को महंगा पड़ा. मामले को लेकर थाना में पुलिस पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी बताया गया है कि बीते गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे गुप्त सूचना मिली कि बभनदई चौक के पास एक व्यक्ति शराब पीकर अवैध हथियार एवं चाकू के साथ आया है. हथियार का भय दिखाकर डरा धमका रहा है. सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस बल एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक को पकड़ लिया गया. पकड़ाए व्यक्ति की तलाशी ली गयी. तो उनके पास से एक काला रंग का पिस्टल जो फाइबर का बना था. एक स्टील का चाकू भी बरामद किया. पकड़ाए गये व्यक्ति की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना के महादेव मठ निवासी प्रमोद गोस्वामी के रूप में हुई है. युवक ने पैंट के बाएं तरफ कमर में एक काला रंग का फाइबर का पिस्टल भय दिखाने एवं स्थानीय लोगों को डराने धमकाने के लिए रखा था. दाएं तरफ पॉकेट से एक स्टील का चाकू भी रखे हुए था. जिससे स्थानीय लोगों में भय बन गया था. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें